CG Vyapam Hostel Superintendent Admit Card 2023 | छात्रावास अधीक्षक अधीक्षिका प्रवेश पत्र

0

 CG vyapam द्वारा आयोजित होने वाली. छात्रावास अधीक्षक और अधीक्षिका पोस्ट का. admit card आ चुका है. जिसे आप आसानी से अपने mobile phone पर देख और save कर देख सकते हैं. और print करवा कर निकलवा सकते हैं.


छात्रावास अधीक्षक अधीक्षिका प्रवेश पत्र 2023 | cg hostel superintendent vacancy admit card

CG Vyapam Ddmit Card Kaise Nikale Mobile Se


1. तो इसके लिए अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेंगे.

2. अब सीजी व्यापम टाइप कर सर्च कर दे.

3. अब यहां सीजी व्यापम की वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लिक कर देना है.

4. या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर click करके भी site पर जा सकते है.


Site - Cg vyapam


Chatrawas Adhikshak Exam Admit Card 2023



1. इसके बाद आपको site मे नीचे आना है. और admit card लिखा होगा उस पर क्लिक करना है.


2. अब यहां post का नाम लिखा होगा. छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका प्रवेश पत्र 2023. तो इस पर आपको क्लिक कर देना है. 


3. अब यहां अपना वही मोबाइल नंबर एंटर करें जो की फॉर्म भरते वक्त दिया था.


4. और नीचे में भी वही पासवर्ड एंटर करें जो फॉर्म भरते वक्त बनाए थे.


5. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना है.



Cg vyapam admit card kaise nikale password bhul gaye to


1. अगर आपको पासवर्ड नहीं पता. तो नीचे forget password लिखा होगा उस पर क्लिक करें.

2. अब यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करें.


3. और नीचे में जो टेस्ट और नंबर लिखा होगा. वही सेम टू सेम इंटर करें.


4. और सबमिट पर क्लिक कर दें.


5. इसके बाद नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा. जिसमे आप 8 डिजिट का पासवर्ड बनाए. और उसे कही पर नोट करके रख ले. 



CG Hostel Superintendent Admit Card Pdf Me Save Kaise Kare


तो यहां पर हमने लॉग इन कर लिया है.


1. तो यहां पर थोड़ा नीचे आना है. और admit card downlaod लिखा होगा. उस पर क्लिक कर देना है.


2. अब यहां पर देख पाएंगे पोस्ट का नाम लिखा होगा hostel superintendent. और इसके side में admit card लिखा होगा. उस पर आपको क्लिक करना है.


3. अब आपका एडमिट कार्ड यहां पर दिखाई देगा. 


4. इसे pdf में save करने के लिए. ऊपर right side से three dot पर क्लिक करना है.


5. अब यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखेंगे जिनमें आपको share पर क्लिक करना है.


6. इसके बाद यहां print वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.


7. अब यहां pdf लिखा होगा उस पर क्लिक करना है.


8. अब यहां save पर क्लिक कर देना है. 


Site - Cg vyapam


तो इस तरह से आपका प्रवेश पत्र save हो जाएगा. एडमिट कार्ड को देखने के लिए. अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाना है. इसके बाद डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है. इसके बाद फर्स्ट में आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.


जो की Application form के नाम से होगा. तो इस पर क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड को देख सकते हैं. और इसे प्रिंट भी कर सकते हैं. जो कि नेट कैफे से निकलवा सकते हैं. क्योंकि एग्जाम के दिन आपको इस प्रवेश पत्र को लेकर जाना है. तभी आपको वहां बैठने की अनुमति मिलेगी. 


तो ऐसे ही जानकारी के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें. और इस post को share जरूर करे.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top