CG mahila supervisor khuli sidhi bharti / parisimit seedhi bharti result 2023

0

 Supervisor khuli/parisimit seedhi bharti result 2023 दोस्तों अगर आपने संचालनालय महिला एवं बाल विकास. पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती. या परिसीमित सीधी भर्ती के लिए एग्जाम दिया था. तो उसका फाइनल आंसर. रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. तो अपना रिजल्ट चेक करने के लिए. नीचे बताए गए steps को follow करे.



महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती, परिसीमित रिजल्ट 2023


Step - 1

सबसे पहले cg vyapam की website पर जाए या नीचे दिए link पर क्लिक करे -

Click Here - cg vyapam result


Step - 2

Website पर जाने के बाद पद का नाम लिखा होगा उसके नीचे, रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. अब फॉर्म भरते वक्त. जो मोबाइल नंबर और पासवर्ड बनाए थे. उसे इंटर कर लॉगिन पर क्लिक करना है.


अगर आपको पासवर्ड नहीं पता. तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे. अब मोबाइल नंबर इंटर करेंगे. और नीचे जो नंबर और शब्द लिखा होगा. उसे ऊपर में वैसे ही इंटर कर देंगे. और सबमिट पर क्लिक कर देंगे. इसके बाद नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा. जिसमें आपको कोई भी नया पासवर्ड बना लेना है.


तो अब आपको अपना मोबाइल नंबर. और जो नया पासवर्ड बनाए हैं. उसे इंटर कर लॉग इन पर क्लिक कर देंगे. 



Step - 3 

लोगिन करने के बाद नीचे आना है. और रिजल्ट डाउनलोड पर क्लिक करना है. तो यहां आपने जो पोस्ट भरा होगा उसका नाम लिखा होगा. और बगल में आपका एप्लीकेशन नंबर और यहां रिजल्ट का डेट लिखा होगा. यहां पर आपको प्रिंट रिजल्ट पर क्लिक करना है. इस तरह आपका रिजल्ट आ जाएगा. जिसमें आप अपने सभी डिटेल और नंबर देख पाएंगे. 


Step - 4 

अपने रिजल्ट को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए. यहां नीचे प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद पीडीएफ पर क्लिक कर लेंगे और सेव कर देंगे. इस तरह आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा. जिसे फाइल मैनेजर में जाकर देख पाएंगे. 


बिना आइडी पासवर्ड के रिजल्ट कैसे देखे 


Step - 1


अगर आपको अपना मोबाइल नंबर. आईडी पासवर्ड कुछ भी पता नहीं है. और रिजल्ट देखना चाहते हैं तो. आपको व्यापम की website open कर लेना है, जिसका link ऊपर दिया गया है.


Step - 2


अब आपको देख लेना है जो फार्म आपने अप्लाई किया था. जैसे खुली सीधी भर्ती. या परिसीमित सीधी भर्ती. तो उसके नीचे आपको मेरिट लिस्ट का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करना है.


Step - 3 

अब यहां गूगल ड्राइव या पीडीएफ. का जो भी ऐप होगा आपके मोबाइल में. उस पर क्लिक कर लेना है.


Step - 4


तो यहां पर जितने भी लोगों ने एग्जाम दिलाया होगा. उन सभी का लिस्ट होगा तो इसमें देख पाएंगे.

  • रोल नंबर.
  • एप्लीकेशन नंबर.
  • नाम.
  • कैटेगरी.
  • डेट ऑफ बर्थ
  • यह सभी चीजे दिया होगा.
  • और लास्ट में आपको जितना नंबर मिला है.
  • वह यहां लिखा होगा. 


तो इस लिस्ट में बहुत लोगों के नाम होगा. जिसमें अपना नाम देखने के लिए आपको. बहुत सारा समय लग जाएगा. तो इसके लिए आपको यहां सर्च पर क्लिक करना है.


Step - 5


और यहां पर अपना रोल नंबर. या एप्लीकेशन नंबर. या अपना नाम डालकर सर्च करें. जैसे ही सर्च करेंगे आपका नाम हाईलाइट हो जाएगा. और येलो कलर में दिखाई देगा. 



तो इस तरह से मेरिट लिस्ट के द्वारा भी. अपना नंबर चेक कर पाएंगे. इसके साथ ही आपको फाइनल आंसर देखना है. तो यहां खुली सीधी भर्ती या. परिसीमित सीधी भर्ती के नीचे. फाइनल आंसर लिखा होगा. उस पर क्लिक करना है. इसके बाद गूगल ड्राइव या. पीडीएफ ऐप पर क्लिक कर लेना है. इस तरह आप फाइनल आंसर देख पाएंगे.


तो दोस्तों ऐसे ही जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. और इस post को शेयर भी करें.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top