Chhattisgarh govt job vacancy 2023 | Translator, सहायक ग्रेड 3, कंप्युटर ऑपरेटर, वाहन चालक, भृत्य भर्ती

0

 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक शेवा प्राधिकरण द्वारा सीधी भर्ती हेतु vacancy जारी किया गया है. इस cg govt job 2023 के अंतर्गत translator, सहायक ग्रेड 3, कंप्युटर ऑपरेटर, प्रोसेस राइटर, वाहन चालक, भृत्य एवं आदेशिका वाहक के पदों पर notification जारी किया गया है.  



तो इस छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2023 के लिए जरूरी qualification, age, last date, salary, post आदि की जानकारी आगे बता रहे है, इस sarkari naukri का form भरने से पहले आपको विभाग द्वारा जारी official notification जरूर पढ़ना चाहिए, जिसमे post से related सभी जानकारी मिलेगी. 


New Vacancy In Chhattisgarh (CG Job Alert 2023)


विभाग का नाम 

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक शेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.)


भर्ती प्रकिया 

सीधी भर्ती 


पद का नाम व पदों की संख्या 

  1. कुल पद - 112
  2. अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी) - 1 
  3. सहायक ग्रेड 3/ कंप्युटर ऑपरेटर/ प्रोसेस राइटर - 80
  4. वाहन चालक - 1 
  5. भृत्य/ आदेशिका वाहक - 30 


आयु (Age)

18 से 35 वर्ष 

SC, ST, OBC, महिला उम्मीदवार के साथ छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को आयु सीमा मे छूट दी जाएगी. जोकि अधिकतम आयु 45 वर्ष तक रहेगी. 


आवस्यक Qualification (योग्यता) 

( 1 ) अनुवादक (हिन्दी से अंग्रेजी) - 


हिंदी में स्नातकोत्तर उपाधि अंग्रेजी में दक्षता सहित अथवा अंग्रेजी में स्नातकोत्तर उपाधि हिंदी में दक्षता सहित कंप्यूटर में कार्य करने की दक्षता आवश्यक है विधि स्नातक को अधिमान्यता दी जाएगी अर्थात वरिष्ठता निर्धारण में विधि स्नातक को 5 अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा. 


( 2 ) सहायक ग्रेड 3/ कंप्युटर ऑपरेटर/ प्रोसेस राइटर

1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण.

अथवा

 पुरानी हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण.

2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर /प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र

तथा

3. कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की (key) डिप्रेशन प्रति घंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)

4. मान्यता प्राप्त मंडल संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रा लेखन परीक्षा परिषद से कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से हिंदी अथवा अंग्रेजी मुद्रा लेखन में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी) का प्रमाण पत्र.


( 03 ) वाहन चालक

1 . किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए 

2.वैध lmv ड्राइविंग लाइसेंस तथा समस्त प्रकार के वाहनों विशेषता कर बोलेरो हैवी व्हीकल के चालान का अनुभव रखता हो मोटर मैकेनिक डीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण योग्यता धारी व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी

टिप कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस धारी को प्राथमिकता दी जा सकती है


( 04 ) भृत्य पद 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

टिप - ड्राइवर कोक प्लंबर इलेक्ट्रीशियन माली पेंटर इत्यादि कार्यों के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी संस्था का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो.



आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • अनारक्षित - 0
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए  - 0
  • एससी - 0
  • एसटी - 0

वेतन (Salary)

पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70% से 90 % तक


अंतिम तिथि (Last date)

 9  अक्टूबर 2023 शाम 5 बजे तक


आवेदन कैसे करे (Apply Mode)

Mode - Offline

दिए गए तारीख तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से, आवेदन पत्र के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो. जिसे छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर छत्तीसगढ़ पिन 495001 के पते पर सीधा सेल अनुभाग के नाम से रजिस्टर्ड/ स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा भेजे जा सकेंगे 


आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता जाती निवासी आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभीप्रमाणित सेल्फ अटेस्टेड प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा

  

विभागीय नोटीफिकेशन (Official Notification)







छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिला भर्ती 2023 के लिए फॉर्म भरने से पहले विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल notifiaction जरूर पढे.


ऐसे ही छत्तीसगढ़ के नए सरकारी जॉब्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करे, और इस जानकारी को share जरूर करे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top