Cg high court job 2023 bilaspur सहायक ग्रेड 3 online form kaise bhare mobile se | cg vacancy

0

 दोस्तों इस post में हम आपको बिलासपुर कोर्ट सहायक ग्रेड 3 का फॉर्म. ऑनलाइन कैसे भरें इसके बारे में बताने वाले हैं. तो इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक हम आपको post मे दे देंगे.

Cg high court job 2023 bilaspur सहायक ग्रेड 3 online form kaise bhare mobile se | cg vacancy 2023


Cg high court vacancy 2023 | हाई कोर्ट बिलासपुर में सहायक ग्रेड III 143 पोस्ट online



Step - 1


Site - Online Apply

1. साइट पर आने के बाद यहां देख पाएंगे. पोस्ट का नाम अस्सिटेंट ग्रेड 3 लिखा होगा. और यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.

2. इसके बाद नीचे आना है और यहां. अप्लाई फॉर अस्सिटेंट ग्रेड 3 पर क्लिक करना है. अब यहां नीचे आना है और यहां टीक कर देना है.

3. इसके बाद नीचे में प्रोसीड टू फील ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करना है. अब यहां मोबाइल नंबर एंटर कर. कैप्चा कोड डालकर. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है.

4. इसके बाद जो ओटीपी कोड आया होगा उसे एंटर करें. और कैप्चा कोड भरे और वेरीफाई पर क्लिक करें.


Video dekhe



Basic Details भरे -

तो अब यहां आपको अपनी बेसिक डिटेल भरनी है.

1. जैसे नाम मिडिल नेम और लास्ट नाम लिखते हैं तो वह भी डाल सकते हैं.

2. यहां रिलेशन में फादर. मदर. हस्बैंड कोई भी एक सेलेक्ट करें. और उसका नाम यहां एंटर करें बिना मिस्टर या मिसेज लगाए. 


3. अब यहां नेशनलिटी में इंडियन सिलेक्ट रहेगा. और यहां अपना जीमेल आईडी एंटर करें. अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं तो यहां यस करें.


4. और यहां अपने निवासी प्रमाण पत्र का इशू डेट एंटर करें. यहां अपना कैटेगरी सेलेक्ट करें. अगर एसटी एससी ओबीसी वाले हैं. तो अपने कास्ट सर्टिफिकेट यानी जाति प्रमाण पत्र का. डिटेल भरे


5. जैसे किस डिस्ट्रिक्ट से बना है. सर्टिफिकेट परमानेंट है या टेंपरेरी. और सर्टिफिकेट कब जारी किया गया है उसका डेट यहां भरे. जैसे साल भरने के लिए यहां ऊपर क्लिक करें. और ईयर को सेलेक्ट करें. इसके बाद मंथ को यहां लेफ्ट राइट करके सेलेक्ट करें. और डेट को क्लिक करे. और नीचे सेट पर क्लिक कर दें.


6. अब यहां अपना जेंडर को सेलेक्ट करें. और इसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ को सेलेक्ट करें. अगर आप गवर्नमेंट सर्विस करते हैं तो यहां यस कर सकते हैं. नहीं करते तो नो पर क्लिक करें. अगर सर्विस वाले हैं तो यहां दिए हुए कुछ ऑप्शन में से सेलेक्ट करें. 


7. इसके बाद यहां दिव्यांग है या नहीं वह सेलेक्ट करें. अगर दिव्यांग है तो अपने सर्टिफिकेट का डिटेल यहां पर भरें. अब यहां अपना एड्रेस लिखें. और यहां जिला. स्टेट. और पिन कोड भरे. अगर एड्रेस सेम है तो यहां टीक करदें. जिससे यहां पर भी वही एड्रेस आ जाएगा.


8. कोई एक्सपीरियंस है तो यहां यस कर सकते हैं. अब यहां मैरिड है या नहीं वह सेलेक्ट करें. तो अब सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर देंगे.




Marksheet Details भरे -


अब यहां अपने मार्कसीट की डिटेल भरनी है. जिसमें 10वीं 12वीं ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट का डिटेल भरे.


  1. तो इसमें पहले बोर्ड यूनिवर्सिटी का नाम भरेंगे.
  2. उसके बाद पास होने का इयर भरे.
  3. रिजल्ट टाइप क्या है
  4. जैसे परसेंटेज. ग्रेड. सीजीपीए. वह सेलेक्ट करें.
  5. और यहां टोटल कितने नंबर पाए हैं वह सेलेक्ट करें.
  6. और यहां टोटल कितने नंबर का एग्जाम था वह इंटर करें.
  7. इसके बाद यहां आपका परसेंटेज दिखाई देगा.
  8. जो कि यह परसेंटेज वालों के लिए है.
  9. इसी तरह 12वीं. ग्रेजुएट. और पोस्ट ग्रेजुएट का डिटेल भर सकते हैं.
  10. सभी डिटेल भरने के बाद यहां सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें. 


Computer Details भरे - 


  • कंप्यूटर डिप्लोमा किए हैं तो यहां यस करेंगे.
  • इसके बाद यहां एग्जाम का नाम एंटर करें.
  • जैसे डीसीए. पीजीडीसीए. या जो भी किए है.
  • और यहां बोर्ड यूनिवर्सिटी का नाम एंटर करें.
  • और यहां पासिंग ईयर इंटर करें.
  • और यहां रिजल्ट टाइप सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद सभी सब्जेक्ट में कितना नंबर मिला है उसका टोटल यहां लिखेंगे.
  • और टोटल मार्क्स कितना था वह यहां लिखेंगे.
  • इसके बाद आपका परसेंटेज यहां पर दिखाई देगा.
  • अगर आपने कोई टाइपिंग स्पीड एग्जाम दिया है,
  • या कोर्स किए है. तो यहां यस कर सकते हैं.
  • अगर यस करते हैं तो यहां हिंदी. इंग्लिश
  • या दोनों में टाइपिंग किया है तो वह सेलेक्ट करें.
  • और यहां बोर्ड यूनिवर्सिटी या संस्था का नाम एंटर करें.
  • और यहां पासिंग ईयर इंटर करें.
  • इसके बाद अपना टाइपिंग स्पीड यहां से चूज करें.
  • इसके बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर देंगे.


Basic सवालों के जवाब yes / no - हाँ नहीं मे select करे -


अब यहां कुछ नॉर्मल क्वेश्चन दिए होंगे. जिसका जवाब आपको यस नो. हां नहीं में जवाब देना है.


यहां पर इंग्लिश में लिखा होगा हिंदी में करने के लिए ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करें. और यहां ट्रांसलेट पर क्लिक करें. इसके बाद सभी क्वेश्चन हिंदी में आ जाएगा. 


1. जैसे यहां पर पहला क्वेश्चन है कभी आपको गिरफ्तार किया गया है. तो किया गया है तो हां करें. नहीं किया गया तो नहीं करें.


2. इसी तरह यहां पर अगला क्वेश्चन है. कि आप पर कभी मुकदमा चलाया गया है. तो हां नहीं सेलेक्ट करें. तो इसी तरह आपको सभी क्वेश्चन पढ़ कर हां नहीं सेलेक्ट करें.


3. अब यहां लास्ट में आपको 14 नंबर वाले क्वेश्चन में हां करना है. और लास्ट क्वेश्चन में पूछा गया है कि आपका एक से अधिक जीवन साथी है. तो अपने अनुसार हां या नहीं सेलेक्ट करें.


4. तो अब सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे.




Document Upload करे -


अब यहां डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. जैसे फोटो. थंब. सिग्नेचर. कंप्यूटर. निवासी जाती. 10वीं 12वीं. ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट. इसके अलावा कोई और सर्टिफिकेट है. जैसे एक्सपीरियंस तो यहां अपलोड कर सकते हैं. तो यहां पर मैं आपको बता दूं की. फोटो सिग्नेचर और थंब का फॉर्मेट जेपीजी. या जेपीईजी में होना चाहिए. और बाकी सभी पीडीएफ फॉर्मेट में होगा.


और साइज की बात करें तो यहां पर फोटो. सिग्नेचर और थंब का. 200 केबी से कम होना चाहिए. औरर बाकी सभी पीडीएफ का साइज 1MB से कम रखें.


  1. तो अपलोड करने के लिए यहां चूस फाइल पर क्लिक करेंगे. 
  2. इसके बाद मीडिया पर क्लिक करेंगे.
  3. और यहां से अपना डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करेंगे.
  4. अपलोड होने के बाद यहां फोटो का नाम दिखाई देगा.
  5. इसी तरह बाकी सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेना है.
  6. तो अब यहां अपलोड पर क्लिक करेंगे.
  7. आपका डॉक्यूमेंट सही से अपलोड हुआ है या नहीं.
  8. वो यहां प्रिव्यू पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
  9. तो अब नीचे सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे.
  10. तो यहां पर आपकी भरी हुई सभी जानकारी दिखाई देगी.
  11. अगर कोई मिस्टेक है तो यहां एडिट पर क्लिक करके सुधार सकते हैं.
  12. सब सही है तो फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें.
  13. और यहां सबमिट पर क्लिक करें.

इस तरह सक्सेसफुली फॉर्म सबमिट हो जाएगा. भरे हुए फार्म का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां प्रिंट पर क्लिक करें. इसके बाद यहां पीडीएफ पर क्लिक करें. और यहां सेव पर क्लिक कर दें. 

ये भ पढे :

. Cg high court vacancy 2023 | बिलासपुर हाई कोर्ट जॉब सहायक ग्रेड-III 143 पदों की भर्ती


तो इस तरह से आप बिलासपुर कोर्ट सहायक ग्रेड 3 के लिए. ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. अगर कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. और ऐसे ही जानकारी के लिए. हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. और इस पोस्ट को शेयर करें.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top