Cspgcl data entry operator vacancy 2023 chhattisgarh | CG बिजली विभाग डाटा एंट्री भर्ती

0
छत्तीसगढ़ बिजली विभाग cspgcl data entry operator 2023 के लिए भर्ती जारी किया गया है. तो इस post के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी official notification जरूर पढे.

Cspgcl data entry operator vacancy 2023 chhattisgarh  CG बिजली विभाग डाटा एंट्री भर्ती

 

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब के लिए जरूरी qualification क्या चाहिए, इस post के लिए minimum और maximum आयु कितनी होनी चाहिए. तथा वेतनमान और form भरने की last date संबंधित सभी जानकारी इस post के माध्यम से बता रहे है.



Cspdcl data entry operator vacancy 2023 chhattisgarh state




विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम (Department Name)

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेसन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL)


जॉब का स्थान (Job Place)

छत्तीसगढ़



पद का नाम व पदों की संख्या (Number of Posts)

पद का नाम - डाटा एंट्री ऑपरेटर

पदों की संख्या - 20

  • अनारक्षित (UR) - 09
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (OBC)  - 03
  • एससी (SC) - 02
  • एसटी (ST) - 06


वेतन (Salary)

19800


आवेदन शुल्क (Application Fees)

अनारक्षित (UR) - 700

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (OBC)  - 700

एससी (SC) - 500

एसटी (ST) - 500


शैक्षणिक योग्‍यता (Educational Qualification)


किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग मे 1 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र. 

तथा 

कंप्युटर मे हिन्दी व अंग्रेजी भाषा मे 5000 की डिप्रेसन प्रति घंटा गति की कौसल परीक्षा मे पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. 


अंतिम तिथि (Last date)

31-10-2023 शाम 5 बजे तक 


आवेदन कैसे करे (Apply Mode)

Mode - Offline 

आवेदन आपको offline mode मे करना होगा, आवेदन करने का form pdf  मे मिल जाएगा जिसका link नीचे दे दिया है. 

आवेदन शुल्क कैसे भरे (How to pay application fee)

उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान online माध्यम RTGS/NEFT/IMPS डिजिटल माध्यम से सहायक प्रबंधक (के.ले.ई.) रायपुर खाता क्रमांक  0399002100077680, IFSC Code - PUNB0039900 पंजाब नैशनल बैंक मुख्य शाखा रायपुर मे देय होगा. 


उमीदवार द्वारा payment की प्रति आवेदन के साथ सलग्न कर भेजना अनिवार्य है, उम्मीदवार द्वारा हस्तांतरण (payment) की प्रति पर अपना नाम, पत्राचार हेतु पूर्ण पता, मोबाईल नंबर, ईमेल, इत्यादि की जानकारी दी जावे. 


Important Links (जरूरी लिंक्स)






Cg bijli vibhag bharti 2023 के लिए फॉर्म भरने से पहले विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल notifiaction जरूर पढे.


Ye bhi Dekh - 



ऐसे ही छत्तीसगढ़ के नए सरकारी जॉब्स के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करे, और इस जानकारी को share जरूर करे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top